भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच को लेकर खतरा, भारत - पाकिस्तान बनेगी विजेता

Updated: Sat, Jun 17 2017 16:23 IST

17 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बारिश ने कई टीमों की उम्मीदों पर पानी फेरा है। भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच रविवार (18 जून) ओवल में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में बारिश होने के आसार है।  पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा, अश्विन हुए बाहर तो उमेश यादव की वापसी

मौसम विभाग के अनुसार 8 जून को दोपहर में बारिश हो सकती है। लेकिन भारत औऱ पाकिस्तान के फैंस को घबरानें की जरूरत नहीं है। क्योंकि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल टक्कर के लिए रिज़र्व-डे रखा है। जिससे अगर पहले दिन बारिश के खलल से मैच पूरा नहीं होता है तो दूसरे दिन मैच हो और रिजल्ट निकले। लेकिन अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच के ओवर पूरे नहीं होते औऱ कोई रिजल्ट नहीं निकलता तो भारत और पाकिस्तान को आपस मे ट्रॉफी में साझा करनी होगी।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर से फैसला होगा और और अगर ख़राब मौसम के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ तो फिर भारत-पाकिस्तान की टीमें ट्रॉफी साझा करेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया था। लेकिन बारिश के कारण मैच के दिन और रिजर्व डे दोनों ही दिन मैच नहीं हो सका। इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें