अगर RCB ट्रॉफी जीते तो हर साल छुट्टी? फैन की अनोखी डिमांड हुई वायरल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से चिट्ठी लिखकर की खास गुज़ारिश
RCB के एक जबरा फैन ने IPL 2025 फाइनल को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से ऐसी गुज़ारिश कर डाली कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बेलगावी के इस फैन ने हाथ से चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अगर RCB पहली बार ट्रॉफी जीतती है तो 3 जून को छुट्टी घोषित की जाए। फैन ने इसे ‘RCB फैन्स फेस्टिवल’ बनाने की बात कही है।
RCB के लगातार समर्थन में खड़े फैंस इस बार अपनी भावनाएं खुलेआम जाहिर कर रहे हैं। बेलगावी जिले के शिवानंद मल्लननवर नाम के एक फैन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हाथ से लिखी चिट्ठी भेजी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
शिवानंद ने मांग की है कि अगर RCB 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए 3 जून को पहली बार IPL ट्रॉफी जीतती है, तो उस दिन को पब्लिक हॉलिडे घोषित किया जाए। उन्होंने इसे 'RCB फैंस फेस्टिवल' की तरह हर साल मनाने का सुझाव भी दिया है, ठीक जैसे कर्नाटक राज्योत्सव मनाया जाता है।
फैन ने CM से अपील की कि RCB की जीत पर पूरे राज्य में ऑफिशियल सेलिब्रेशन की अनुमति दी जाए और हर जिले में जश्न का माहौल तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि RCB फैंस इस टीम से गहराई से जुड़े हुए हैं और ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक इमोशनल पल होगा।
RCB इस बार जोरदार फॉर्म में रही है। लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बनाई और फिर क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर सीधे फाइनल में पहुंची। विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट पर भी फैंस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को सफेद रंग में रंग दिया था, जो दिखाता है कि ये टीम और उसके खिलाड़ी फैंस के दिलों में कितनी गहराई से बसे हुए हैं।