क्या विराट और रिंकू खेलेंगे एक साथ? मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह का सनसनीखेज बयान हुआ वायरल

Updated: Mon, Aug 19 2024 10:22 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीज़न के मेगा ऑक्शन से पहले अपने दिल की बात ज़गजाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए रिटेन नहीं करती है तो वो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में शामिल होना चाहते हैं।

रिंकू ने 2018 में केकेआर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और 2023 में गुजरात टाइटन्स के यश दयाल की लगातार पांच गेंदों पर छक्के लगाने के बाद उनका नाम हर क्रिकेट फैन की ज़ुबां पर आ गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 18 अगस्त, 2023 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। उन्होंने 19 दिसंबर, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और आज वो टी-20 टी में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में रिंकू सिंह ने कहा कि अगर वो केकेआर द्वारा रिलीज़ किए जाते हैं तो आरसीबी के लिए खेलना पसंद करेंगे। रिंकू ने कहा, "मैं आरसीबी के लिए खेलना पसंद करूंगा क्योंकि विराट कोहली वहां हैं।"

इसके अलावा रिंकू ने भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "स्काई एक अच्छे कप्तान हैं और शांत रहते हैं। वो ज्यादा बात नहीं करते।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि रिंकू संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत के यात्रा रिजर्व में से एक थे। उन्होंने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। अब रिंकू यूपी टी-20 लीग में एक्शन में नजर आएंगे, जहां वो मेरठ मावेरिक्स के कप्तान हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो बल्ले और कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें