लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- उन्हें ले लेना चाहिए रिटायरमेंट

Updated: Sun, Dec 29 2024 17:26 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान और बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। ऐसे में उनके टीम में होने पर भी सवाल उठने लगे है।

वहीं कुछ तो उनके रिटायरमेंट की मांग कर रहे है। अब रोहित को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) ने कहा है कि अगर वो मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।

मार्क वॉ ने कहा है कि, "अगर मैं अब चयनकर्ता होता, तो यह दूसरी पारी पर निर्भर करेगा, लेकिन अगर वह दूसरी पारी में रन नहीं बनाते और हमें सिडनी में एक अहम टेस्ट मैच खेलना हो, तो मैं कहता, 'रोहित, आपकी सेवा के लिए धन्यवाद, आप एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हम जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाकर सिडनी टेस्ट में लाएंगे और आपके करियर का यही अंत होगा।"

पूर्व  क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "रोहित शर्मा के लिए यह बहुत कठिन होगा। उनकी आखिरी 14 पारियों में औसत 11 है, जिससे ये संकेत मिलते हैं कि वह अपने अच्छे दौर से बाहर हो गए हैं। यह सभी खिलाड़ियों के साथ होता है। सभी महान खिलाड़ियों का करियर किसी न किसी समय खत्म हो जाता है।" 37 साल के रोहित अभी तक इस सीरीज में 22 रन ही बना पाए है। रोहित जैसे खिलाड़ी के इस तरह के आंकड़े होना थोड़ा हैरान कर देने वाला है। अब उनके टेस्ट करियर में क्या होगा ये आने वाले समय में पता चल जाएगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 82 ओवर में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए है और उनकी लीड 333 रन की हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे। इसके जवाब में भारत पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गयी थी और 105 रन से पिछड़ गयी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें