'अगर रोहित शर्मा कैप्टन ना होते तो टीम में भी ना होते', इरफान पठान का हिटमैन पर तीखा हमला

Updated: Tue, Dec 31 2024 10:21 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये साल बेहद निराशाजनक रहा है और वो एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। अपने पूरे टेस्ट करियर में 4301 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने इस साल 14 टेस्ट में सिर्फ़ 24.76 की औसत से रन बनाए हैं और पिछले छह मैचों में से पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने 6.20 की औसत से सिर्फ़ 31 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 10 रहा है। उन्होंने दो मैचों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और जब ये उनके लिए कारगर नहीं रहा, तो उन्होंने खुद को फिर से ओपनिंग स्लॉट में शामिल कर लिया, लेकिन उनका ये पैंतरा भी टीम इंडिया और उनके काम नहीं आया और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को नंबर 3 पर भेजना टीम इंडिया को भारी पड़ गया।

यही कारण है कि रोहित शर्मा इस समय हर किसी के निशाने पर हैं और मेलबर्न में मिली हार के बाद तो उनके संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित को लेकर एक तीखा बयान दिया है। पठान ने कहा है कि अगर वो कप्तान ना होते तो इस समय उनकी टीम में जगह भी ना बनती। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान कहा, “एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं, फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। अब जो हो रहा है वो ये है कि वो कप्तान हैं, इसलिए वो खेल रहे हैं। अगर वो कप्तान नहीं होते, तो शायद वो अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक तय टीम होती। केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते। (यशस्वी) जायसवाल होते। शुभमन गिल होते।" 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आगे बोलते हुए पठान ने कहा, "अगर हम वास्तविकता की बात करें, तो जिस तरह से वो बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती। लेकिन क्योंकि वो कप्तान हैं और आप अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहते हैं, इसलिए वो टीम में बने रहते। उनका फॉर्म बहुत खराब है। यहां तक ​​कि भारत में आने से पहले भी वो रन नहीं बना रहे थे और अब भी रन नहीं बना पाए हैं। जब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो ये बहुत निराशाजनक दृश्य होता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें