बेन स्टोक्स बोले अगर टेस्ट क्रिकेट के नियम बदलते हैं, तो टेस्ट से यह आसान क्रिकेट हो जाएगा

Updated: Wed, Apr 29 2020 14:01 IST
Twitter

लंदन, 29 अप्रैल| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने मंगलवार को कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट के नियम बदले जाते हैं तो फिर इसका नाम बदल कर सरल क्रिकेट रख देना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की घटती तादाद, वह भी खासकर उपमहाद्वीप में, के कारण टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं और इसे घटाकर चार दिन का करने पर चर्चा की जा रही है।

स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर है। टेस्ट क्रिकेट के खत्म होने को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये बात कहां से आई। आप खिलाड़ियों से पूछिए हो सकता है सारे नहीं लेकिन विराट कोहली, जोए रूट जैसे खिलाड़ियों ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट ही खिलाड़ी की असली परीक्षा है।"

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "वहां आपको पता चलता है कि आप कैसे क्रिकेटर हो और मेरे लिए यह सबसे शुद्ध प्रारूप है। इसे रहना चाहिए। अगर टेस्ट क्रिकेट बदला जाता है तो यह दुखद होगा। अगर नियम बदले जाते हैं तो इसे आसान क्रिकेट कह दीजिए।"

इंग्लैंड ने बीते साल नाटकीय अंदाज में पहली बार विश्व कप जीता था। स्टोक्स उस मैच के हीरो थे। इस खिलाड़ी ने कहा है कि साल 2019 इंग्लैंड के लिए हमेशा यादगार रहेगा।

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में 2019 हमेशा याद रखा जाएगा। हमने जो इस साल किया था उसे देखकर लगता है कि 2019, 2005 को पीछे कर देगा। 2005 हमारे लिए बड़ा साल था, यह काफी साल पहले हुआ था, लेकिन इसने देश में क्रिकेट को बदल दिया था। मुझे लगता है कि हम इसे और आगे ले गए हैं।"

गौरतलब है कि 2005 में इंग्लैंड ने सालों बाद एशेज सीरीज पर कब्जा किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें