'अगर सचिन को चोट लग जाती तो भारत के लोग मुझे जिंदा जला देते'

Updated: Thu, Aug 12 2021 14:02 IST
If Sachin was hurt, I'd never get Indian visa, Akhtar recalls a prank went wrong (Image Source: Google)

क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से एक बड़ी जंग देखने को मिलती है। ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि मैदान पर खेल रहे खिलाड़ी भी इसका लुत्फ उठाते हैं।

पाकिस्तान के कई ऐसे दिग्गजों ने यह बात कबूली है कि उनके लिए भारत का दौरा करना हमेशा से अच्छी बात होती है और उन्हें भारत में खेलकर अच्छा लगता है। टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं।

हाल ही में अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा है कि साल 2007 में कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद उन्हें शायद दोबारा भारतीय सरजमीं पर आने का मौका नहीं मिलता।

एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ बैठे थे और मजाक में अख्तर ने सचिन को उठाने की कोशिश की थी। हालांकि सचिन तब अख्तर के हाथों से फिसलकर नीचे गिर गए।

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा," पाकिस्तान के बाद जिस देश में मुझे सबसे ज्यादा प्यार मिलता है वो भारत है। मैंने जब-जब भारत का दौरा किया है तब अपने साथ अच्छी यादों को लेकर आया हूं। साल 2007 में एक अवॉर्ड फंक्शन था। वहां भारत दोनों टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे। मैं हमेशा की तरह कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए मैंने मजाक में सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की। मैंने उन्हें उठा तो लिया लेकिन वो मेरे हाथों से फिसल गए। वो नीचे गिर गए लेकिन ज्यादा बुरी तरीके से नहीं फिर मैंने सोचा कि मैं तो गया। मुझे लग रहा था कि अगर सचिन अनफिट या चोटिल हो जाते तो मुझे दोबारा कभी भारत का वीजा नहीं मिलता। भारत के लोग मुझे कभी अपने देश में नहीं बुलाते और या मुझे जिंदा जला देते।"

आगे अख्तर ने बात करते हुए कहा कि जब सचिन नीचे गिरे तब वहां पर हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी थे और उन्होंने कहा कि वो क्या रहे हैं। उसके बाद अख्तर सचिन के पास गए और उनको प्यार से गले लगाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें