'अगर SKY ने एशिया कप नहीं जीता तो कप्तानी चली जाएगी', EX इंग्लिश क्रिकेटर के बयान से हिल गए फैंस
रोहित शर्मा द्वारा 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप से संन्यास की घोषणा के बाद, सूर्यकुमार यादव को टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी सौंप दी गई। सूर्या ने कप्तानी मिलने के बाद से ही सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना शामिल है।
हालांकि, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पहला मल्टीनेशन टूर्नामेंट एशिया कप के रूप में खेलने जा रही है और हर किसी की निगाह भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी होंगी। इस एशिया कप से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और एशेज विजेता टीम के सदस्य मोंटी पनेसर ने सूर्या को लेकर एक बयान दिया है जिसने फैंस को शॉक देने का काम किया है।
पनेसर का मानना है कि अगर भारत 9 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप को जीतने में विफल रहता है, तो सूर्यकुमार अपनी कप्तानी खो सकते हैं। पनेसर ने डीपीएल से इतर इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "शुभमन गिल में तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करने की अपार क्षमता है। अगर सूर्यकुमार यादव टी-20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं या एशिया कप नहीं जीत पाते हैं, तो मुझे लगता है कि चयनकर्ता उनसे आगे बढ़कर सीमित ओवरों की कप्तानी गिल को सौंप सकते हैं। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद, गिल के सभी प्रारूपों में कप्तानी करने की पूरी संभावना है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा पनेसर ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) से आ रहे क्रिकेटर्स की भी तारीफ की। उनका मानना है कि सेंट्रल दिल्ली किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ मनी ग्रेवाल, जिन्होंने 20 विकेट लेकर सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लिए, अगले साल आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं। पनेसर ने कहा, "हां, यहां कुछ बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। रौनक एक बहुत अच्छे स्पिनर हैं और उन्हें आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट ज़रूर मिल सकता है। मनी ग्रेवाल को भी कॉन्ट्रैक्ट ज़रूर मिलेगा। वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं, उन्होंने वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं राहत और जोंटी सिद्धू से भी बहुत प्रभावित हूं। सच कहूं तो, मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट के कम से कम 6 से 8 खिलाड़ी आईपीएल में जगह बनाने के काबिल हैं।"