'अगर विराट कोहली ऑक्शन में आते हैं तो गारंटी है कि वो 30 करोड़ तक जाएंगे'
आईपीएल (आईपीएल 2025) मेगा नीलामी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईपीएल गवर्निंग बॉडी इस नीलामी के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने में लगी हुई है। इस बीच मीडिया के हवाले से ये खबर है कि इस नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी जा सकती है। ऐसे में सभी टीमों का इस मेगा नीलामी से पहले अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करना निश्चिंत हैं।
अगर कुछ अहम खिलाड़ी नीलामी में आते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वो करोड़ों में बिकेंगे। इस मेगा नीलामी से पहले आईपीएल ऑक्शनीर ह्यूज एडमीड्स ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है जो फिलहाल टॉक ऑफ द टाऊन बना हुआ है। एडमीड्स का मानना है कि अगर विराट कोहली मेगा नीलामी में आते हैं तो उनका 30 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम होना तय है।
एडमीड्स ने 2018 से 2022 तक आईपीएल में नीलामीकर्ता (ऑक्शनीर) के रूप में काम किया है। उन्होंने दुनिया भर में 2,500 से अधिक नीलामियां भी आयोजित की हैं। कई नीलामी में हिस्सा ले चुके ह्यू एडमीड्स के मुताबिक आईपीएल के स्टार विराट कोहली हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो नीलामी का हिस्सा बनते हैं तो 30 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकेंगे। एडमीड्स का मानना है कि किंग कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
खास बात ये है कि 2008 में 12 लाख रुपये में आरसीबी की टीम में शामिल हुए विराट कोहली उसके बाद कभी नीलामी में नजर नहीं आए। साथ ही किंग कोहली के नाम आईपीएल के इतिहास में एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा साल तक खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसमें कोई शक नहीं कि आरसीबी आईपीएल की इस मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली को रिटेन करेगी। इसलिए इस बार भी नीलामी में किंग कोहली नजर नहीं आएंगे।