ILT20 लीग की तैयारियां शुरू, टीमों ने जारी की रिटेन किए गए और नए खिलाड़ियों की लिस्ट, कई नए चेहरे भी शामिल

Updated: Mon, Jul 07 2025 19:34 IST
Image Source: Google

ILT20 लीग के अगले सीज़न को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं और सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों और नई साइनिंग्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार स्क्वाड में कुछ नामचीन चेहरों के साथ कई नए खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है। टूर्नामेंट की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है ताकि यह T20 वर्ल्ड कप से न टकराए।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने वाले ILT20 लीग के चौथे सीज़न की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस बार टूर्नामेंट को जनवरी-फरवरी की बजाय दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच शेड्यूल किया गया है, ताकि यह 2026 में होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप से न टकराए। इसी के साथ सभी फ्रेंचाइज़ियों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों और नई साइनिंग्स की लिस्ट जारी कर दी है। नए सीज़न में कुछ पुराने सितारे वापसी कर रहे हैं, तो कई नए चेहरे भी पहली बार लीग में एंट्री करने जा रहे हैं, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।

डिफेंडिंग चैंपियंस दुबई कैपिटल्स ने इस बार रोवमैन पॉवेल, शाई होप, गुलबदीन नैब, दुष्मंथा चमीरा और दसुन शनाका को रिटेन किया है। टीम ने इस सीज़न के लिए अफगान स्पिनर वकार सलामखेल, इंग्लिश पेसर ल्यूक वुड और मुहम्मद जवादुल्लाह को साइन किया है।

MI एमिरेट्स ने अफगान स्पिनर एएम ग़ज़नफर, रोमारियो शेफर्ड और मुहम्मद वसीम को बरकरार रखा है, जबकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस जैसे दो नए चेहरे टीम में शामिल किए हैं।

डेज़र्ट वाइपर्स ने सैम करन, वानिंदु हसरंगा, लॉकी फर्ग्यूसन, डैन लॉरेंस जैसे अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उनके नए खिलाड़ी हैं – USA के विकेटकीपर एंड्रीज गॉस।

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने हमेशा की तरह आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को नहीं छोड़ा है। उनके साथ फिल सॉल्ट भी टीम में बने रहेंगे। वहीं नए साइनिंग्स में लियाम लिविंगस्टोन, शर्फेन रदरफोर्ड और अलेक्स हेल्स जैसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं। खास बात ये है कि अलेक्स हेल्स अब तक 500 से ज्यादा T20 मैच खेल चुके हैं और 13,756 रन बनाकर क्रिस गेल के 14,562 रन के रिकॉर्ड के करीब हैं।

शारजाह वॉरियर्स ने इस बार कुशल मेंडिस, टिम साउदी और जॉनसन चार्ल्स जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जबकि उनके नए नामों में सिकंदर रज़ा, टिम डेविड, सौरभ नेत्रवलकर और महीश तीक्षणा जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

गुल्फ जायंट्स ने जेम्स विंस, मार्क अडायर, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी और अयान अफज़ल खान को रिटेन किया है। उनकी नई साइनिंग्स में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरज़ई, इंग्लैंड के मोइन अली और रहमानुल्लाह गुरबाज़ जैसे प्लेयर्स शामिल हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर देखा जाए तो ILT20 का चौथा सीज़न कई बड़े नामों और दिलचस्प मुकाबलों से भरा रहेगा। सभी टीमें अपनी स्क्वाड्स को मज़बूत करने में लगी हैं और अब देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम ट्रॉफी उठाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें