ILT20: जो रूट की तूफानी पारी गई बेकार, कैडमोर के दम पर शारजाह ने 14.4 ओवर में दुबई कैपिटल्स को हराया
टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) के तूफानी शतक के दम पर शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) ने शनिवार (21 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशऩल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई के 177 रन के जवाब में शारजाह की टीम ने 14.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह के लिए कैडमोर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से तीन विकेट गिरे। कैडमोर ने 47 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली। इसके अलावा जो डेन्ली ने नाबाद 29 रन बनाए।
दुबई के लिए अकिफ राजा ने दो और चमिका करुणारत्ने ने एक विकेट हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जो रूट ने 54 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 44 रन और डेनियल लॉरेंस ने 34 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
शारजाह के लिए क्रिस वोक्स और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट चटकाए।