सर्फ एक्सेल के बोर्ड से जा भिड़ा इंजमाम उल हक का भतीजा इमाम, ले जाया गया अस्पताल
National T20 Cup 2021: पाकिस्तान में चल रही नेशनल कप टी-20 के दौरान इमाम-उल-हक खुदको घायल कर बैठे हैं। मैच के दौरान बाउंड्री बोर्ड से टकराने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। बलूचिस्तान की कप्तानी कर रहे इमाम-उल-हक के साथ दक्षिणी पंजाब (पाकिस्तान) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान यह हादसा हुआ।
शोएब मकसूद ने फ्लिक शॉट खेला और बाउंड्री पर जा रही गेंद को रोकने के लिए इमाम-उल-हक ने दौड़ लगा दी। गेंद तो नहीं रुकी लेकिन वो बाउंड्री बोर्ड में जा भिड़े और वहीं दर्र से कराहने लगे। इसके बाद, फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा चेक किए जाने के बाद इमाम-उल-हक को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
माम-उल-हक के चोटिल होने के बाद कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इमाम को फ्रैक्चर नहीं हुआ है और उनकी चोट के बारे में चिंतित होने की कोई बात नहीं है। वह बलूचिस्तान के रन-चेज में बल्लेबाजी करने नहीं आए। हालाँकि, उनके बिना भी बलूचिस्तान ने रावलपिंडी में आठ विकेट से जीत दर्ज की है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि इमाम-उल-हक नेशनल टी20 कप में बल्ले से अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने चार पारियों में 10.25 की औसत और 95.34 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं। बलूचिस्तान वर्तमान में पांच मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसका रन रेट -0.813 का है।