पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेतुका बयान, 'रोहित के पास जो टैलेंट है, वो विराट के पास नहीं'

Updated: Thu, Jul 14 2022 21:36 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने कहा है कि वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने ये भी कहा कि 'हिटमैन' विराट कोहली से ज्यादा गॉड गिफ्टेड हैं। इमाम ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि व्हाइट बॉल फॉर्मैट में वो सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और अकेले दम पर खेल को विपक्ष से दूर ले जाने की क्षमता रखते हैं।

रोहित को कोहली से बेहतर कहने के बाद फैंस उनके पीछे पड़़ गए हैं। इमाम ने कहा कि रोहित के पास गेंद को खेलने का बहुत टाइम होता है और वो भी रोहित शर्मा जैसा प्रदर्शन देना चाहते हैं। हालांकि, ताज़ा फॉर्म की बात करें तो इमाम भी पाकिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

समा टीवी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भगवान ने रोहित शर्मा को जो प्रतिभा दी है, वो शायद विराट कोहली में नहीं है। मैंने उन दोनों को खेलते देखा है, लेकिन वास्तव में ऐसा लगता है कि जिस तरह से रोहित शर्मा खेल रहे हैं, उसका रीप्ले चल रहा है। उनके पास काफी समय है और जब मैं क्षेत्ररक्षण कर रहा था तो मुझे 'समय' का सही मतलब समझ में आया।"

आगे बोलते हुए इमाम ने कहा, “वो उस तरह का खिलाड़ी है जो दो सेकंड में खेल को बदल सकता है। एक बार जब वो सेट हो जाता है, तो वो अपनी मर्जी से हिट करता है। मैं उनके जैसा प्रदर्शन देना चाहता हूं।"

आपको बता दें कि रोहित के नाम पर सीमित ओवरों के कई रिकॉर्ड हैं। रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक और चार टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनका 264 का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अभी भी वनडे मैचों में एक रिकॉर्ड है और वो 128 मैचों में 3,379 रन बनाकर टी 20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें