आईपीएल के Mid-Season Transfer में इमरान ताहिर को नहीं छोड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स

Updated: Tue, Oct 13 2020 18:15 IST
Imran Tahir

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले सॉउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर को अभी तक आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल के आधे टूर्नामेंट के बीत जाने के बाद होने वाले मिड-सीजन ट्रांसफर में ऐसे कयास लगाएं जा रहे थे की इमरान ताहिर को चेन्नई की टीम किसी और टीम के अन्य  खिलाड़ी  के साथ फेर बदल करेगी लेकिन शायद चेन्नई की टीम अपने इस तुरुप के इक्के को किसी और टीम में भेजने को तैयार नहीं है। 

एएनआई न्यूज़ एजेंसी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2019 के आईपीएल की तरह ही इस बार भी कोई भी टीम इस मिड सीजन ट्रांसफर में अपने दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ना नहीं चाहती और ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की चेन्नई की टीम भी इमरान ताहिर का ट्रेड नहीं करेगी और ताहिर इस पूरे सीजन में अपने टीम चेन्नई के साथ बने रहेंगे। 

एएनआई के अधिकारी ने कहा की जब तक किसी टीम के खिलाड़ी  को चोट की चिंता नहीं है या फिर उनके टीम का संयोजन सही नहीं बैठ रहा है तब तक कोई भी टीम खिलाड़ियों की अदला-बदली नहीं करेगी। बता दें की ताहिर के अलावा अजिंक्या रहाणे , क्रिस गेल , नाथन कूल्टर-नाइल के अलावा ऐसे कई बड़े नाम है जिनका नाम मिड सीजन ट्रांसफर के खिलाड़ियों  की लिस्ट में शुमार है। 

आपकों बता दें की मिड सीजन ट्रांसफर में वहीं खिलाड़ी जाएंगे जिन्होंने इस सीजन में दो  या  दो मैच से कम खेले है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें