साउथ अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट का अपना अलग ही एक अंदाज है। 
यह सारे क्रिकेट फैंस को पता होगा कि ताहिर विकेट लेने के बाद मैदान के चारों ओर बहुत तेजी से भागते है और ऐसे जोश में आकर उनका ऐसा करने का तरीका सबसे अनूठा है।

Advertisement

लेकिन शायद ही यह किसी को पता होगा कि विकेट लेने के बाद ताहिर ने भागते हुए खुशी मनाते हुए सबसे लंबी कितनी दूरी तय की है।
ताहिर ने शानदार भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन के एक साथ एक यूट्यूब शो में बातचीत करते हुए यह खुलासा किया है एक बार वो विकेट लेने के बाद खुशी में जश्न मनाते हुए दौड़ते- दौड़ते मैदान के बाहर वाली सड़क पर चले गए थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 15 साल पहले एक काउंटी मैच के दौरान वो विकेट लेने के बाद इतने उत्सुक हो गए थे कि वो भागते-भागते मैदान के बाहर चले गए थे।

उन्होंने कहा कि उनके अंदर ये ऊर्जा कहा से आती है ये नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने पहले एक विकेट लिया और फिर एक जबरदस्त कैच लपका जिसके बाद वो जश्न मनाते हुए मैदान से बाहर वाली सड़क पर चले गए। उन्होंने कहा कि ये सब वो पहले से नहीं सोचते लेकिन हर विकेट उनके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए वो ऐसा कर देते है।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार