बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते नहीं दिखाई देंगे इमरान ताहिर, कोच माइकल क्लिंगर ने बताई वजह

Updated: Mon, Dec 28 2020 19:19 IST
Imaran Tahir (Image Source: Google)

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टी-20 टूर्नामेंट-बिग बैश लीग (बीबीएल) से हट गए है। ताहिर को बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलना था। ताहिर से पहले, सिडनी सिक्सर्स के टॉम कुरैन और ब्रिस्बेन हीट के टॉम बेंटन पहले ही बीबीएल से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

उनके अलावा स्टीव स्मिथ भी फिलहाल भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के साथ है और वह भी इस सीजन में कोई मैच नहीं खेल रहे हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, "दुर्भाग्य से, इमरान निजी कारणों से नहीं आ रहे हैं। वह एक महान खिलाड़ी है, इसलिए यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें