आईपीएल-13 में नर्स ने किया था भारतीय क्रिकेटर से अवैध सम्पर्क, मामले पर एंटी करप्शन यूनिट ने कही ये बात

Updated: Sat, Jan 09 2021 09:42 IST
IPL 2020 (Image Source: Google)

संयुक्त अरब अमीरात में बीते साल आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर से अवैध रूप से सम्पर्क करने की कोशिश की गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने हालांकि किसी तरह के स्पॉट-फिक्सिंग की आशंका से इंकार किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में रहने वाली एक नर्स पर एक क्रिकेटर से सम्पर्क करने का आरोप है। यह क्रिकेटर भारत के लिए भी खेल चुका है। इस महिला ने टीम से जुड़ी कांफीडेंशियन जानकारी के लिए इस खिलाड़ी से सम्पर्क किया था और आईपीएल मैच में सट्टेबाजी में भी रूचि दिखाई थी।

इस बारे बीसीसीआई के एसीयू को जानकारी दे दी गई। एसीयू ने इस मामले की जांच की और यह पाया कि नर्स गैरपेशेवर थी और उसका किसी सट्टेबाजी गिरोह से सम्पर्क नहीं है। इसके बाद इस मामले को बंद कर दिया गया।

कोरोना के कारण आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था, जिसे मुम्बई इंडियंस ने जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें