VIDEO: BBL में Melbourne Renegades का ये खिलाड़ी बना सुपर मैन! गजब कैच लपककर किया सबको हैरान

Updated: Thu, Jan 01 2026 18:38 IST
Image Source: X

बिग बैश लीग (BBL 2025-26) में मेलबर्न रेनेगेड्स के हसन खान ने ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर्स भी दंग रह गए। डीप में लंबी दौड़ के बाद डाइव लगाते हुए हसन खान ने मोइजेस हेनरिक्स का लगभग सुरक्षित दिख रहा शॉट हवा में ही लपक लिया।

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग 2025-26 के 18वें मुकाबले में गुरुवार (1 जनवरी) को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने थीं। डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रेनेगेड्स के लिए खेल रहे हसन खान ने अपनी फुर्ती और टाइमिंग से सबको हैरान कर दिया।

दरअसल, मेलबर्न रेनेगेड्स द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी रही। बाबर आज़म (58*) और डेनियल ह्यूजेस (30) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद ह्यूजेस और जोश फिलिप (16) के विकेट जल्दी गिर गए। कप्तान मोइजेस हेनरिक्स नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और 23 रन बनाकर अच्छा खेल रहे थे।

इसी बीच पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर गुरिंदर संधू की फुल लेंथ गेंद पर हेनरिक्स ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। पहली नजर में गेंद सुरक्षित लग रही थी और ऐसा लगा कि वह डीप में खाली जगह में गिर जाएगी, लेकिन मिड-विकेट से दौड़ लगाकर आए हसन खान ने शानदार अंदाज में डाइव लगाते हुए कैच दोनों हाथों से हवा में ही लपक लिया। यह कैच देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर्स भी कुछ देर के लिए दंग रह गए।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

हसन खान के इस सुपरमैन जैसे कैच के बाद मोइजेस हेनरिक्स भी हैरान रह गए और सिर हिलाते हुए 23 रन पर ही पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बावजूद सिडनी सिक्सर्स ने लक्ष्य का पीछा आसानी से पूरा कर लिया। बाबर आज़म ने 46 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जबकि जोएल डेविस ने 15 गेंदों में 34 रन ठोककर टीम को 5 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें