एशिया कप 2025 के बीच यह भारतीय स्टार खिलाड़ी जुड़ा इंग्लैंड में इस टीम के साथ, काउंटी क्रिकेट में होगा एक्शन में

Updated: Thu, Sep 11 2025 18:25 IST
Image Source: Google

Washington Sundar Joins Hampshire: टीम इंडिया के युवा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इन दिनों एशिया कप 2025 स्क्वाड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं। हालांकि, वह यूएई नहीं गए हैं और जरूरत पड़ने पर टीम से जुड़ेंगे। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड की एक काउंटी टीम के साथ करार किया है। अब फैंस उन्हें लंबे अरसे बाद फिर से काउंटी क्रिकेट में खेलते देखने वाले हैं।

भारत के युवा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने एशिया कप 2025 के बीच में ही इंग्लैंड का रुख कर लिया है। 25 वर्षीय सुंदर को हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपनी टीम में शामिल किया है। क्लब ने गुरुवार (11 सितंबर) को इसकी आधिकारिक घोषणा की।

सुंदर भारत के एशिया कप 2025 स्क्वाड में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुने गए हैं। चूंकि रिजर्व प्लेयर्स को यूएई नहीं भेजा गया है, ऐसे में सुंदर ने इस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। वो हैम्पशायर के लिए काउंटी चैम्पियनशिप के आखिरी दो राउंड मैच खेलेंगे। टीम का मुकाबला 15-18 सितंबर को समरसेट से और फिर 24-27 सितंबर को सरे से होगा।

सुंदर 2022 के बाद पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने लंकाशायर की तरफ से रेड बॉल और व्हाइट बॉल, दोनों फॉर्मेट में खेला था। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 284 रन बनाए, जिसमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शतक भी शामिल रहा। गेंद से भी उन्होंने 7 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वॉशिंगटन सुंदर अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं। एसे में काउंटी में उनका खेल देखना इंग्लिश फैंस के लिए भी रोमांचक होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें