आईपीएल को टक्कर देने आई साउथ अफ्रीका की टी20 लीग, 3 नवंबर से होगी शुरु

Updated: Mon, Aug 28 2017 23:33 IST

28 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  साउथ अफ्रीका की ग्लोबल टी20 लीग की शुरुआत 3 नवंबर से होगी और इसका पहला मैच न्यूलैंड्स में केपटाउन नाइट राइडर्स और प्रिटोरिया मेवेरिक्स के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार (28 अगस्त) को इसका एलान किया। जिसमें प्रिटोरिया मेवेरिक्स  के एबी डी विलियर्स, ड्वेन ब्रावो और मोर्ने मॉर्केल की टीम  क्रिस गेल , जेपी ड्यूमिनी और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ियों की टीम से भिड़ेगी।  

इस पूरे टूर्नामेंट में 44 दिनों में कुल 57 मैच खेले जाएंगे और हर सप्ताहांत में दो मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज के अंत में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच 16 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में फाइनल मैच खेला जाएगा।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम में में 18 खिलाड़ी हैं जिसमें एक लोकल मार्की प्लेयर और एक इंटरनेशनल मार्की प्लेयर शामिल है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइरोन पोलार्ड शनिवार को हुए मिनी ड्राफ्ट में बिकने वाले पहले मार्की इंटरनेशनल खिलाड़ी बने। उन्हें ब्लोम सिटी ब्लेज़र्स ने अपने साथ जोड़ा है। 

 क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें