अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया-ए ने साउथ. अफ्रीका-ए को 7 विकेट से हराया, इन खिलाड़ियों ने किया शानदार परफॉर्मेंस
12 सितंबर। इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के आखिरी दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका-ए को सात विकेट से हरा दिया। इंडिया-ए ने इस मैच में पूरी तरह से एकतरफा जीत हासिल की। मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका-ए को दूसरी पारी में 186 रनों पर ढेर कर दिया था और इसके बाद उसे जीत के लिए सिर्फ 48 रन बनाने थे। इस लक्ष्य को इंडिया-ए ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका-ए ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे। इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 303 रन बना 139 रनों की बढ़त ले ली थी।
दक्षिण अफ्रीका-ए ने दिन की शुरुआत नौ विकेट के नुकसान पर 179 रनों के साथ की थी। शार्दूल ठाकुर ने लुथु सिपाम्ला (8) को आउट कर मेहमान टीम की पारी का अंत किया।
इंडिया-ए को आसान का लक्ष्य मिला था लेकिन इसी को हासिल करने में वह अपने तीन विकेट खो बैठी। शुभमन गिल (5), अंकित बवाने (6) और के.एस. भरत (5) पवेलियन लौट लिए। रिकि भुई 20 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ शुभम दुबे 12 रन बनाकर नाबाद रहे।