AUS vs IND: कोहली को रनआउट करवाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कैसे किया उनका सामना, बल्लेबाज ने खोले दिल के राज

Updated: Fri, Dec 25 2020 14:40 IST
Ajinkya Rahane talks about what he told indian captain Virat Kohli after the run out incident in ade (Ajinkya Rahane on Virat Kohli)

IND v AUS 2020: भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले उस वाक्ये पर बातचीत की है जब उनकी वजह से पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली को रन आउट होना पड़ा था। अजिंक्य रहाणे ने इस बात को स्वीकार किया कि विराट कोहली का रन आउट टीम इंडिया को भारी पड़ा और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया मैच में हावी हो गई थी।

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रहाणे ने कहा कि, 'विराट कोहली का आउट हो जाना हमारे लिए एक बहुत कठिन पल था। जाहिर है, हम उस समय मैच में अच्छी स्थिति में थे। हमारी साझेदारी वास्तव में अच्छी थी। मैंने वास्तव में विराट के रन आउट के बाद मोमेंटम को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाते देखा था।'

रहाणे ने आगे कहा, 'दिन का खेल खत्म होने के बाद, मैं विराट कोहली के पास गया और उनसे सॉरी कहा। लेकिन उन्हें मुझसे कोई तकलीफ नहीं थी वह पूरी तरह से ठीक थे। हम दोनों समझ गए थे कि हम जिस स्थिति में थे, हमनें वास्तव में मैच पर पकड़ बना ली थी लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। आपको इन चीजों का सम्मान करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।'

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 26 दिंसबर को मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी। वहीं अगर पहले टेस्ट मैच की बात करें तो एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें