AUS vs IND: 'विराट एक दिन रिटायर होंगे तब क्या?', किंग कोहली को लेकर पूर्व इंग्लिश स्पिनर का बयान

Updated: Fri, Dec 25 2020 13:30 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

IND v AUS 2020: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट का भविष्य तय करेगा। विराट कोहली वर्तमान में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे ऐसे में टीम इंडिया को उनकी कमी निश्चित तौर पर खलने वाली है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान मोंटी पनेसर ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट का भविष्य क्या है? यह जानने का सही समय अब है। विराट एक दिन संन्यास लेंगे और भारत को हर बार उनपर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहिए। विराट कोहली के बिना भारतीय क्रिकेट क्या होगा? यह पता लगाने की आवश्यकता है। यह शेष टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित हो जाएगा।'

मोंटी पनेसर ने आगे कहा, 'एक बार विराट, अजिंक्य, और रोहित रिटायर हो जाएंगे तो अगला कौन होगा? इसका पता लगाने की जरूरत है। शुभमन गिल के पास दूसरे टेस्ट में एक बड़ा मौका है और उन्हें जिम्मेदारी से इसे उठाना होगा। यह सीरीज अगली पीढ़ी (भारतीय क्रिकेटरों की) के बारे में अधिक है। मुझे पता है, कोई विराट कोहली नहीं है, कोई रोहित शर्मा नहीं है। चलिए दूसरे टेस्ट में युवाओं को मौका देते हैं। यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है। युवाओं ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो उन्हें मौका मिलना चाहिए।'

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई थी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के अलावा मोहम्मद शमी भी बाहर हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें