भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट (दूसरा दिन) - रिपोर्ट

Updated: Thu, Dec 15 2022 18:42 IST
IND v BAN, 1st Test Day 2 (Image Source: IANS)

चटगांव, 15 दिसंबर - चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (33 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (14 रन पर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए मेजबान बांग्लादेश को पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को झकझोर दिया। बांग्लादेश ने स्टंप्स तक अपने आठ विकेट 133 रन तक गंवा दिए थे और वह भारत के 404 रन के स्कोर से 271 रन पीछे है।

भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट का दूसरा दिन बेहद शानदार साबित हुआ । पहले बल्ले से रविचंद्रन अश्विन (58) और कुलदीप यादव (40) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 404 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। इसके बाद जलवा बिखरा कुलदीप का जिन्होंने अपनी लेग स्पिन और गुगली से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नचा कर रख दिया।

पूरा मध्य क्रम कुलदीप ने पवेलियन भेजकर चार विकेट ले लिए। बांग्लादेश अभी भी 271 रन पीछे है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश मैच के तीसरे दिन क्या फॉलोऑन बचा पाता है और अगर नहीं तो क्या भारतीय टीम फॉलोऑन देगी या फिर दोबारा बल्लेबाजी करने आएगी।

स्टंप्स के समय मेहदी हसन 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने नौंवें विकेट की अविजित साझेदारी में 31 रन जोड़ दिए हैं। बांग्लादेश ने अपना आठवां विकेट 102 के स्कोर पर गंवाया था।

बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 28, लिटन कुमार दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाये। मोहम्मद सिराज ने मैच की पहली गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर ऐसा झटका दिया कि मेजबान टीम फिर संभल नहीं पायी और उसने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए।

सिराज ने जाकिर हसन और लिटन कुमार दास को आउट किया जबकि उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड किया। कुलदीप ने पिच से फायदा उठाते हुए मुशफिकुर, शाकिब, नुरुल हसन और तैजुल इस्लाम के विकेट झटके।

आठ विकेट 102 रन पर गिर जाने के बाद इबादत और मेहदी हसन ने दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया लेकिन उन पर कल मैच को लम्बा खींचने की जिम्मेदारी है।

सिराज ने जाकिर हसन और लिटन कुमार दास को आउट किया जबकि उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड किया। कुलदीप ने पिच से फायदा उठाते हुए मुशफिकुर, शाकिब, नुरुल हसन और तैजुल इस्लाम के विकेट झटके।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आरआर

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें