खुल गया राज: इस कारण धोनी को नहीं चुना गया साउथ अफ्रीकी टी 20 सीरीज के लिए !

Updated: Fri, Aug 30 2019 13:15 IST
twitter

30 अगस्त। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय  टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है।

राहुल चहर और दीपक चहर को टीम में बनाए रखा गया है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल की जोड़ी का टी-20 में आराम अभी बरकरार है।

आपको बता दें कि धोनी वेस्टइंडीज के दौरे पर से बाहर रहे हैं। हालांकि धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस इसलिए ले लिया क्योंकि वो कुछ समय तक आर्मी ट्रेनिंग लेना चाहते थे।

हालांकि धोनी अब आर्मी ट्रेनिंग पूरा करके वापस आ गए हैं लेकिन इसके बाद भी उनका सिलेक्शन साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं हुआ है।

ऐसे में चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस बारे में बयान दिया है और कहा कि धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। यही कारण था कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

आपको बता दें कि आर्मी की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद धोनी इस समय अमेरिका चले गए हैं। वर्ल्ड लकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद से धोनी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें