WATCH बल्लेबाजी में फेल हुए धोनी ने अक्लमंदी से डीआर्शी शॉर्ट को किया रन आउट, कोहली भी हुए हैरान

Updated: Mon, Feb 25 2019 13:57 IST
WATCH बल्लेबाजी में फेल हुए धोनी ने अक्लमंदी से डीआर्शी शॉर्ट को किया रन आउट, कोहली भी हुए हैरान Ima
Twitter

25 फरवरी। भले ही पहले टी-20 में धोनी ने अपनी बल्लेबाजी का कोई कमाल नहीं दिखाया लेकिन अपनी विकेटकीपिंग में बुद्धि त्तपरता से कमाल कर आर्की शॉर्ट को रन आउट किया।

हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे तभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने फाइन लेग की तरफ शॉट खेलकर दो रन लेने की कोशिश की।

एक रन पीटर हैंड्सकोंब ने आसानी से तो ले लिया लेकिन दूसरा रन लेने में पीटर हैंड्सकोंब और डी ऑर्की शॉर्ट के बीच गलतफहमी हुई जिसका फायदा धोनी ने उठाया और क्रुणाल पांड्या के सटीक थ्रो पर डी ऑर्की शॉर्ट को रन आउट कर दिया।

इस रन आउट में सबसे खास बात धोनी की तिव्रता थी। जैसे ही क्रुणाल पांड्या की थ्रो धोनी के पास पहुंची वैसे ही उन्होंने पहले तो स्टंप पर मारी लेकिन फिर पलक झपकते ही गेंद को पकड़कर दूसरी तरफ यानि नॉन स्ट्राइक की तरफ फेंक दी।

देखिए वीडियो► 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें