भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा वनडे): जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट, संभावित प्लेइंग XI

Updated: Thu, Jan 17 2019 13:30 IST
Twitter

17 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच मेलबर्न में खेला जाना है। दोनों टीम एक - एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है। यानि तीसरा वनडे मैच निर्णायक साबित होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं तीसरे वनडे में क्या - क्या रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।

मेलबर्न में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 वनडे में 5 मैच जीत पाने में सफल रही है। मेलबर्न में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 मैच में हर मिली है। आखिरी बार भारतीय टीम इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से साल 2008 में जीती थी।

आपको बता दें कि यदि तीसरा वनडे मैच भारत की टीम जीत पाने में सफल रही तो ऐसा पहली बार होगा जब दि्वपक्षीय वनडे सीरीज में भारत को जीत मिलेगी।

लाइव टेलीकास्ट

मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से सोनी नेटवर्क पर तो वहीं लाइव मैच ऑनलाइन पर सोनी लिव पर देख सकते हैं।

तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एलेक्स केरी उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, पीटर सिडल,एडम जंपा, बिली स्टेनलेक

भारत की संभावित प्लेइंग  टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, धोनी, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद/ मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें