IND vs AUS 3rd ODI, Dream 11 Prediction: 3 बल्लेबाज़ 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल,पहली इनिंग का औसत स्कोर 230 रन

Updated: Wed, Mar 22 2023 10:35 IST
Cricket Image for IND vs AUS 3rd ODI, Dream 11 Prediction: 3 बल्लेबाज़ 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल (IND vs AUS 3rd ODI)

India vs Australia 3rd ODI, Dream 11 Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार (22 मार्च) को खेला जाएगा। इस सीरीज में अब तक गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा है। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं, ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच सीरीज डिसाइडर भी होगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाएं हैं। इस सीरीज में उन्होंने ओपनिंग बैटिंग की है और वह सिर्फ आक्रमक क्रिकेट खेलते दिखे हैं। वह 2 मैचों में 147 रन जड़े चुके हैं, पिछले मैच में मार्श ने 36 गेंदों पर 66 रन ठोके थे। मेहमान टीम के बेस्ट गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क रहे हैं। स्टार्क ने भारतीय खिलाड़ियों को खूब परेशान किया है और वह 2 मैचों में कुल 8 विकेट झटके चुके हैं।

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल के बैट से 2 मैचों में कुल 84 रन निकले हैं। टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद शमी रहे हैं। उन्होंने 5.11 की इकोनॉमी से 3 विकेट झटके हैं। हालांकि पिछले मैच में उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी।

IND vs AUS 3rd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 22 मार्च, 2023
समय - 01:30 PM IST
वेन्यू - एमए चिदंबरम स्टेडियम

IND vs AUS 3rd ODI, Pitch Report

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला MA Chidambaram Stadium में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। इस मैदान पर अब तक कुल 31 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं 15 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने अपने नाम किये हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 230 रन रहता है। 

IND vs AUS Head-to-Head

कुल - 145
भारत - 54
ऑस्ट्रेलिया - 81
बेनतीजा - 10

IND vs AUS 3rd ODI: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs AUS 3rd ODI, Dream11 Team

विकेटकीपर - केएल राहुल
बल्लेबाज- विराट कोहली, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी, सीन एबॉट

India 3rd ODI Probable Playing XI 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

Australia 3rd ODI Probable Playing XI 

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नेथन एलिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

इन पर खेल सकते हैं दांव: विराट कोहली, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, हार्दिक पांड्या

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें