Ind Vs Aus A: ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ, यूजर्स का फूटा गुस्सा

Updated: Sat, Dec 12 2020 16:38 IST
Prithvi Shaw (image source: Google)

India Vs Australia A Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा प्रेक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने मजबूत पकड़ बनाए हुई है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश नजर आया। पहली पारी के दौरान 29 गेंदों पर 40 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में एक बार फिर पृथ्वी बेबस दिखे और 8 गेंदों पर महज 3 रन ही बना सके।

पृथ्वी शॉ काफी टाइम से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रेक्टिस मैच से पहले आईपीएल सीजन 13 भी उनका कुछ खास नहीं रहा था। फिलहाल भारत का भविष्य कहा जाने वाला यह बल्लेबाज खराब फॉर्म के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है। फैंस जमकर पृथ्वी शॉ पर मीम शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत की लीड 400 रने से ज्यादा हो गई है। भारत की तरफ से हनुमा विहारी शतक के करीब बढ़ रहे हैं। वहीं मंयक अग्रवाल ने शानदार 61 और शुभमन गिल ने 65 रन बनाए। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतती है तो फिर टेस्ट सीरीज से पहले उसका मनोबल काफी बढ़ेगा।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 17 दिंसबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। यह डे-नाइड टेस्ट मैच होगा। वहीं इस टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते स्वदेश वापस लौट जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें