IND vs AUS WTC 2023 Final, Dream 11 Team: मिचेल स्टार्क को बनाएं कप्तान, 4 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल

Updated: Wed, Jun 07 2023 11:18 IST
IND vs AUS, WTC 2023 Final

IND vs AUS WTC Final, Dream 11 Team

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम यह महामुकाबले किसी भी हाल में जीतकर WTC की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे (12 जून) भी रखा गया है।

इस मुकाबले में आप तेज गेंदबाज़ों पर भरोसा जता सकते हैं। मिचेल स्टार्क कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 17 मैचों में 44 विकेट झटके हैं, वहीं अब तक वह टेस्ट क्रिकेट में 77 मुकाबलों में कुल 306 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते देखा गया है, ऐसे में स्टार्क आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप मोहम्मद शमी या स्टीव स्मिथ को चुन सकते हैं।

IND vs AUS Test: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 07 जून 2023
समय - 03:00 PM IST
वेन्यू - द ओवल, लंदन

IND vs AUS: Pitch Report

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबला इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 105 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 मैच अपने नाम किये हैं। वहीं रन चेज करने वाली टीम 29 मैच ही जीत सकी है।

मैच के आगे बढ़ने पर बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस ग्राउंड पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 343 रन रहा है।

IND vs AUS Head-to-Head

कुल - 106
भारत - 32
ऑस्ट्रेलिया -44
ड्रॉ - 29
बेनतीजा - 01

IND vs AUS: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं। 

India vs Australia Dream 11 Team

विकेटकीपर - एलेक्स कैरी
बल्लेबाज़ - विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शुभमन गिल
ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज़ - मिचेल स्टार्क(कप्तान), मोहम्मद शमी(उपकप्तान), पैट कमिंस, मोहम्मद सिराज

India Probable Playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Australia Probable Playing XI

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Also Read: किस्से क्रिकेट के

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें