IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट पर परिवार ने डीन जोंस को दी खास श्रद्धांजलि, कैप, सनग्लास और बल्ले को पिच पर रखा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शुरू हुई 'बॉक्सिंग-डे' टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल के ब्रेक के समय श्रद्धांजलि दी गई। एमसीजी जोंस का घरेलू मैदान है। फॉक्स स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चायकाल के बाद पहली गेंद फेंकने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जोंस को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जोंस की पत्नी जेन, बेटी आगस्टा और फोबे तथा ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एलेन बॉर्डर भी मौजूद थे।
बॉर्डर, जोंस की पत्नी और बेटियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री से लंबा वॉक किया। इस दौरान उनके हाथ में जोंस की बैगी ग्रीन कैप, सनग्लास और कूकाबूरा बल्ला था।
पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने कहा, "डीन जोंस वाकई में इस प्यार के हकदार थे।"
ब्रेट ली ने कहा, "यह उन्हें एकदम सही श्रद्धांजलि थी। सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया के 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेलने वाले जोंस का जोंस का इस साल सितंबर में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कमेंट्री के लिए वहां गए थे।