IND vs AUS: कोहली और केएल राहुल की टीम के बीच सिडनी में खेला गया अभ्यास मैच , जानिए किस भारतीय खिलाड़ी की टीम ने मारी बाजी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम अभी इस बड़ी सीरीज के लिए कड़ा अभ्यास कर रही है और इसी बीच रविवार को सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम ने आपसी खिलाड़ियों में ही एक अभ्यास मैच खेला।
बीसीसीआई ने इस मैच की हर बड़ी घटना को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इस अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम दो हिस्से में बांटी गई। एक टीम सीके नायडू XI थी जिसके कप्तान के रूप में विराट कोहली को चुना गया तो वहीं दूसरी टीम रंजीत सिंह जी XI रही जिसकी कमान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मिली।
यह मैच 40 ओवरों का खेला गया। केएल राहुल की अगुवाई वाली रंजीत सिंह जी XI ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 235 रन टांग दिए। इस टीम की तरफ से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए। इस मैच में भी कप्तान राहुल ने जलवा दिखाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाएं। इस बल्लेबाज ने 66 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली।
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोहली की नायडू XI ने लक्ष्य को 26 गेंद शेष रहते 5 विकेट हाथ में रखते हुए हासिल कर लिया। इस टीम के लिए युवा पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की और कप्तान कोहली ने 58 गेंदों में 91 रनों की बेजोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया।
बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस मैच से जुड़े कई अपडेट डाले। कोहली की टीम के लिए स्पिनर आर अश्विन और पृथ्वी शॉ नाबाद पवेलियन लौटे।