IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में किए 250 विकेट पूरे, कहा- निजी उपलब्धि से पहले टीम के लिए खेलना जरूरी

Updated: Sun, Dec 27 2020 19:29 IST
Mitchell Starc (Image Source: Google)


मिचेल स्टार्क ने रविवार को कहा है कि वह टेस्ट में 250 विकेट लेने के बारे में नहीं सोच रहे थे और उनका ध्यान ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें दिए गए काम पर था। स्टार्क ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे किए। उन्होंने ऋषभ पंत को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच करा यह मुकाम हासिल किया।

स्टार्क ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था। मैं निजी उपलब्धि के बारे में नहीं सोचता।"

उन्होंने कहा, "पहली पारी में हमें कुछ और विकेट लेने हैं। एक बार जब मैं संन्यास ले लूंगा तो इस रिकार्ड के बारे में सोचूंगा। 250 विकेट लेने के लंबे सफर में बने रहना अच्छा है लेकिन यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 15 विकेट लेने हैं। इसलिए मेरे लिए यह कल वापस आने और एक बार फिर पांच विकेट लेने की बात है।"

भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ किया। भारत ने आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है। कप्तान अजिंक्य रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें