VIDEO : रोहित शर्मा ने पुल शॉट पर मारा छक्का, उड़ गया पैट कमिंस के चेहरे का रंग

Updated: Fri, Feb 10 2023 11:13 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ढेर करने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे और अर्द्धशतक बनाने के बाद जब दूसरे दिन रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अपना आक्रामक रवैय्या नहीं बदला।

 इस दौरान रोहित ने पारी के 32वें ओवर में पैट कमिंस को पुल शॉट पर ऐसा छक्का मारा जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। वहीं, कमिंस का चेहरा लटक चुका था। दरअसल, हुआ ये कि पैट कमिंस ने रोहित को पुल शॉट पर ही फंसाने का प्लान बनाया हुआ था और इसके लिए उन्होंने डीप स्क्वेयर लेग पर फील्डर भी खड़ा किया हुआ था।

ये 32वें ओवर की आखिरी गेंद थी और कमिंस ने गेंद को काफी शॉर्ट डाला जिस पर रोहित ने बिना हिचकिचाए पुल शॉट मार दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लगा कि उन्होंने रोहित को फंसा लिया है लेकिन रोहित के पुल शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद डीप स्क्वेयर लेग पर खड़े फील्डर के ऊपर से चली गई और हिटमैन को 6 रन मिल गए। हिटमैन का छक्का देखकर कमिंस के चेहरे का रंग उड़ गया था।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो रोहित के जोड़ीदार अश्विन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 62 गेंदों में 23 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा अनलक्की रहे और स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हो गए। गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और सीधा बोलैंड के हाथों में चली गई। आउट होने से पहले पुजारा ने 14 गेंदों में 7 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें