IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में जितना महत्व एक बल्लेबाज का है उतना ही एक गेंदबाज का भी है। कोई भी कप्तान चाहता है कि उनकी टीम में 10 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हो जो विपक्षी टीम को ऑल आउट करके मैच में अपनी पकड़ बना सके। अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इन दोनों टीमों के बीच इतिहास में कई ऐसे गेंदबाजों का दबदबा रहा है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मैच का पासा पलट दिया। ऐसे आइये आज जानते है ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के नाम को।
अनिल कुंबले - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रलियाई लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों की 38 पारियों में कुल 111 विकेट चटकाए है। इस दौरान कुंबले का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 141 रन देकर 8 विकेट रहा है।
हरभजन सिंह - इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह मौजूद है। हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 95 विकेट चटकाए है। इस दौरान हरभजन सिंह का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 84 रन देकर 8 विकेट रहा है।
नाथन लॉयन
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नथान लॉयन ने भारत के खिलाफ 18 मैच खेले है जिसकी 34 पारियों में उन्होंने कुल 85 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी एक पारी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट रहा है।
कपिल देव - भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 विकेट चटकाए है। कपिल देव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 106 रन देकर 8 विकेट रहा है।
रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन मौजूद है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 77 विकेट चटकाए है और इस दौरान उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 103 रन देकर 7 विकेट रहा है।