Ind Vs Aus: 'गुनाह है ये', मैक्सवेल की धमाकेदार पारी देखकर कुछ यूं किया वसीम जाफर ने रिएक्ट

Updated: Mon, Nov 30 2020 11:10 IST
Glenn Maxwell (Image source: Google)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग कोच वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जाफर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर कर फैंस का एंटरटेनमेंट करते हैं। फैंस भी जाफर द्वारा शेयर किए गए मीम को काफी पसंद करते हैं। इस बीच सिडनी वनडे मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैक्सवेल की इस धमाकेदार पारी के बाद जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर किया है।

वसीम जाफर ने सरफरोश फ़िल्म का एक डायलॉग शेयर करते हुए मैक्सवेल को टैग किया है। इस डायलॉग में लिखा है, 'गुनाह है ये' बता दें कि मैक्सवेल आईपीएल में पंजाब की टीम से खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल सीजन 13 में मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा था और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 1 भी छक्का नहीं लगाया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछले 2 मैचों में उनका बल्ला आग उगल रहा है।

मैक्सवेल ने 2 मैचों के दौरान ही 7 छक्के जड़ दिए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि जाफर अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी जाफर मैच से जुड़े कई मजेदार ट्वीट कर चुके हैं जो काफी वायरल हुए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से करारी शिकस्त दी है।

इस हार के साथ ही भारत का वनडे सीरीज जीतने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर 3-0 से हार से बचना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें