IND VS AUS: अंतिम 11 में न होने के बावजूद जडेजा की जगह गेंदबाजी कर रहे हैं चहल, जस्टिन लैंगर ने उठाए सवाल

Updated: Fri, Dec 04 2020 16:57 IST
Yuzvendra Chahal came on as a concussion substitute

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मैदान पर पहली टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी के दौरान जडेजा हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए नजर आए। ऐसे में अब उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल मैदान पर नजर आएंगे। 

अंतिम ओवर में एक गेंद रवींद्र जडेजा के हेलमेट पर भी लगी थी वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह रन लेने में काफी असहज नजर आ रहे थे और लंगड़ाते हुए दिखे। युजवेंद्र चहल कनकशन सब्सटीट्यूट बनकर रवींद्र जडेजा की जगह मैदान पर उतरे हैं। कनकशन सब्सटीट्यूट का मतलब यह है कि इस मैच में न खेलने के बावजूद युजवेंद्र चहल अब जडेजा की जगह मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे।

युजवेंद्र चहल के मैदान पर उतरने पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर काफी नाराज दिखे और मैच रेफरी से इसको लेकर बहस करते हुए भी नजर आए हालांकि उनकी बहस का कोई फायदा नहीं हुआ और चहल मैदान पर उतरे और गेंदबाजी भी की। खबर लिखे जाने तक चहल ने दो ओवर में कंगारूओं को 2 झटका दे दिया और कप्तान फिंच और स्मिथ को आउट कर दिया है।

क्या कहता है नियम: आईसीसी के नियम के तहत कनकशन सबस्टीट्यूट का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब सिर पर या हेलमेट पर गेंद लगने से खिलाड़ी को समस्या हुई हो। बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि हेलमेट पर गेंद लगने की वजह से भारत के लिए कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर युजवेन्द्र चहल दिखेंगे।

वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। भारत की तरफ से केएल राहुल ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली वहीं हेनरिक्स ने 4 ओवर में  22 रन देकर 3 विकेट लिए।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें