IND vs BAN 2nd Test: भारत बनाम बांग्लादेश, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Mon, Dec 19 2022 19:48 IST
IND vs BAN Fantasy Team

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (22 दिसंबर) से ढाका में खेला जाएगा।

IND vs BAN 2nd Test: Match Preview

भारतीय बल्लेबाज़ों ने पहले मैच में खूब रन बनाए। टीम के टॉप स्कोरर अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने दो इनिंग में एक शतक के दम पर कुल 192 रन ठोके। पुजारा के अलावा शुभमन गिल ने भी एक शतक लगाया और कुल 130 रन अपने नाम किये। श्रेयस अय्यर भी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने पहली इनिंग में 86 रन बनाए। अश्विन(58), पंत (46), और कुलदीप यादव (40) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन इसी बीच केएल राहुल फ्लॉप रहे। वह दो पारियों में सिर्फ 45 रन ही बना सके।

भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की। कुलदीप यादव ने 8 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी में 5 खिलाड़ियों को फंसाया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 4, उमेश यादव ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट हासिल की।

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जाकिर हसन एक मात्र ऐसे बांग्लादेशी बल्लेबाज़ थे जिन्होंने शतक ठोका। जाकिर ने दो पारियों में कुल 120 रन बनाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन (84)और नाजमुल हसन शांतो (67) ने एक-एक अर्धशतक लगाया। मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन पहले मैच में फ्लॉप रहे।

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने भी बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं किया। मेहदी हसन ने 5, तैजमुल इस्लाम ने 4, खालिद अहमद ने 2 और इबादत हुसैन ने 1 विकेट हासिल किया। भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में वह भारत की सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर सके।

IND vs BAN 2nd Test: Match Details

दिन – गुरुवार, दिसंबर 22, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 09:00 बजे
वेन्यू – शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

Today's Match Prediction: Who will win today's cricket match? IND vs BAN 2nd Test

भारतीय टीम रिकॉर्ड बुक में बांग्लादेश से काफी आगे है। लंबे फॉर्मेट में मेजबान बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ब्लू आर्मी ने सीरीज का पहला मैच आसानी से जीता है और अब दूसरे में भी फेवरेट रहेगी।

IND vs BAN Head-to-Head

कुल – 12
भारत – 10
बांग्लादेश – 0
ड्रॉ – 2

IND vs BAN 2nd Test: Where to Watch?

यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs BAN 2nd Test Team News

भारतीय टीम – रोहित शर्मा इंजरी से उभर नहीं सके हैं, वह सीरीज का दूसरा मैच भी मिस करेंगे।

बांग्लादेश – इबादल हुसैन और शोरफुल इस्लाम दूसरे टेस्ट से इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं।

IND vs BAN 2nd Test Probable Playing XI

भारत - शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश - जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

IND vs BAN 2nd Test Fantasy XI

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

विकेटकीपर - ऋषभ पंत
बल्लेबाज - विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), जाकिर हसन, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन
गेंदबाज़ - तैजुल इस्लाम, कुलदीप यादव (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें