'विराट कोहली ने डेब्यू तक नहीं था किया', जयदेव उनादकट के पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI

Updated: Thu, Dec 22 2022 16:29 IST
India Playing XI when Jaydev Unadkat Debut

India vs Bangladesh: जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है। पहली पारी में जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट झटके। 16 दिसंबर 2010 को, जयदेव उनादकट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

इन 12 सालों के अंतराल में टीम इंडिया ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले जिन्हें जयदेव उनादकट ने मिस किया। जयदेव उनादकट के पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो पाएंगे कि उस टाइम पर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू तक नहीं किया था। विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 

विराट कोहली अब तक भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जयदेव उनादकट के पहले टेस्ट मैच के दौरान गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के ओपनर थे। दोनों खिलाड़ी काफी टाइम पहले संन्यास ले चुके हैं फिलहाल गौतम गंभीर बीजेपी से सांसद हैं। नंबर-3 पर राहुल द्रविड़ थे जो इस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच हैं। इस टीम के कप्तान धोनी थे। इस प्लेइंग XI में केवल ईशांत शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है बाकि सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 'धोनी को कप्तान मैंने बनवाया, मैंने कैप्टेंसी का ऑफर छोड़ा तो MS कप्तान बने'

जयदेव उनादकट के पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI: गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, एम एस धोनी, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें