'इसे आसानी से नहीं भुलाया जा सकता', बांग्लादेश के खिलाड़ियों के जश्न पर विराट कोहली की नाराजगी पर बोले दिग्गज

Updated: Sun, Dec 25 2022 11:35 IST
Cricket Image for Ind Vs Ban Sunil Gavaskar On Virat Kohli Outburst (Virat Kohli (Image Source: Google))

सुनील गावस्कर ने ind vs ban दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाने के बाद बांग्लादेश के क्रिकेटरों के साथ हुई बहसबाजी पर रिएक्शन दिया है। भारत की दूसरी पारी के 20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर फारवर्ड डिफेंस खेलने की कोशिश में कोहली आउट हुए थे। मोमिनुल हक ने 22 गेंदों में 1 रन की संघर्षपूर्ण पारी के बाद विराट कोहली का कैच लपका था।

इस दौरान मिराज के अलावा बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, मुश्फिकिर रहीम और लगभग सभी बांग्लादेशी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। उसी वक्त कोहली से कुछ कहा गया। विराट ने इसे हल्के में नहीं लिया और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पलटकर जवाब भी दिया।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच के बाद के पूर्व क्रिकेटर अतहर अली खान ने कहा, 'किसी ने कुछ कहा होगा। मैं ऑन-एयर था, मुझे यकीन है। मैंने कुछ नहीं देखा। सनी भाई पूछ रहे थे कि किसने क्या कहा। मुझे सच में पता नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ। जश्न शुरू हो गया और वे काफी शांत थे। कोहली से दूर। लेकिन कोहली बिल्कुल भी खुश नहीं थे।'

सुनील गावस्कर ने कहा, 'पहले टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ जब लिटन दास ने कान पर हाथ रखकर सिराज से कुछ कहा। मैं वहां नहीं था लेकिन मैंने इसके बारे में पढ़ा। कोहली और सिराज ने भी सिराज की नकल करने के लिए अपने हाथों को कानों के पीछे रखा था।'

यह भी पढ़ें: 'अनिल ने मुझे टीम से निकाला इसलिए वह...', कुंबले पर क्रिस गेल का कटाक्ष

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'ये बातें होती हैं। लिटन दास बांग्लादेश के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं इसलिए भारत उनके विकेट से खुश था। अब आप जान गए होंगे कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इसलिए उनका विकेट हासिल करना और यह तथ्य कि उन्होंने पहले टेस्ट में ऐसा किया था, इसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें