VIDEO: अंपायर से भिड़े विराट कोहली, बीच मैदान देखने को मिला 'हाई वोल्टेज ड्रामा'

Updated: Mon, Feb 15 2021 13:21 IST
Virat Kohli argument with umpire (Image source: Twitter)

IND vs ENG 2021 2nd Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है। मैच के दौरन विराट कोहली को ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन से बहस करते हुए देखा गया था। विराट कोहली और मेनन की बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि पारी के 30वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने तीन रन लिया लेकिन तीसरा रन लेते वक्त उन्होंने पिच पर दौड़ लगा दी थी। कोहली को डेंजर जोन में दौड़ता देखकर ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन ने विराट कोहली को वॉर्निंग दी जिसपर कोहली नाराज होते हुए नजर आए। इस दौरान कोहली को अंपायर से बहस करते हुए भी देखा गया था।

विराट कोहली अंपायर को लगातार कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नितिन मेनन ने उनकी बात को नहीं माना और इस गलती के लिए उन्हें पहली वॉर्निंग दे दी। विराट कोहली अंपयार के फैसले से नाखुश दिखे और वह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए नजर आए थे।

हालांकि रिप्ले देखने पर साफ पता चल रहा था कि विराट डेंजर जोन में दौड़े थे। मालूम हो कि पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और अंपायर नितिन मेनन के बीच इसी बात को लेकर हल्की बहस हुई थी जब कोहली ने उनसे जोफ्रा आर्चर की शिकायत करते हुए कहा था कि वो लगातार पिच पर दौड़ रहे हैं और अंपायर का इसपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें