'टेस्ट मैच तो सर पिछले साल का था ना', सूर्यकुमार यादव की बात सुन पत्रकारों की छूटी हंसी

Updated: Sun, Jul 17 2022 13:07 IST
Suryakumar Kumar

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस तीसरे वनडे मैच को निर्णायक माना जा सकता है क्योंकि टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा के साथ समाप्त हुई थी वहीं भारत ने टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया था।

दूसरे वनडे में 100 रन से मिली हार के बावजूद, सूर्यकुमार यादव को लगता है कि उनकी टीम अपकमिंग मैच के लिए फोकस और पूरी तरह से तैयार है। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे एजबेस्टन में अंतिम टेस्ट में भारत की हार के बारे में भी पूछा गया।

दरअसल, पत्रकार ने उनसे पूछा था कि इस टूर पर इंग्लैंड ने टेस्ट जीता आपने टी-20 सीरीज जीती अब अगर आप अंतिम वनडे जीत लेते हैं तो आप ये कह सकते हैं कि आपने ये दौरान 2-1 से जीता है। जिस पर सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'टेस्ट मैच तो सर पिछले साल का था ना'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'हम बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। कल हमारा मैच है। हम पूरी तरह से उस मैच पर फोकस कर रहे हैं। हां, टी20 सीरीज चली गई, हमने उसे जीत लिया और इससे हम खुश हैं। वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और हम काफी उत्साहित हैं। खूबसूरत विकेट हो। इसलिए हम कल के खेल के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें