VIDEO: इशांत शर्मा को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर', विराट कोहली ने लगाया दोस्त को गले
IND vs ENG 3rd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के लिए काफी खास है। इशांत शर्मा दिग्गज कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इशांत शर्मा को 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया था। इशांत शर्मा इस सम्मान से काफी खुश नजर आए और उनके चेहरे पर 100 टेस्ट मैच खेलने की खुशी साफ देखी जा सकती थी। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गले लगकर उन्हें बधाई दी थी। फैंस इस वीडियो को काफी पंसद भी कर रहे हैं।
वहीं अगर मैच की बात करें तो पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुदर ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए वापसी की है। वहीं कुलदीप यादव और सिराज को तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
इशांत ने अपने 100वें टेस्ट मैच में धारधार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोम सिबले को शून्य पर आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैड ने 30 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। डोम सिबले 0 पर आउट हुए वहीं जॉनी बेयरस्टो भी खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके।