Rohit Sharma शतक ठोककर एक और खास लिस्ट हुए शामिल, अब तो सुनील गावस्कर का भी तोड़ देंगे ये खास रिकॉर्ड

Updated: Thu, Feb 15 2024 15:49 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के खिलाफ शतक ठोककर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल समय में 196 गेंदों पर 14 चौके 3 छक्के लगाकर 131 रन बनाए और इसी के साथ कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये हैं। रोहित बतौर ओपनर एक और खास रिकॉर्ड  लिस्ट में अपने नाम शामिल करा चुके हैं।

सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड खतरे में

राजकोट में शतक ठोकने के बाद रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक अपने नाम कर लिये हैं। ऐसा करने के बाद उन्होंने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर दिया है। वो इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 4 शतक ठोके हैं। 

ऐसे में अब इस सीरीज में रोहित के पास ये मौका होगा कि वो एक-दो शतक और ठोककर महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के खास रिकॉर्ड की बराबरी करें या उसे अपना नाम कर लें। आपको बता दें कि रोहित के अलावा बतौर ओपनर विजय मर्चेंट, केएल राहुल और मुरली विजय ने भी इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीन-तीन शतक मारे हैं।

रोहित ने तोड़ा धोनी और सचिन का रिकॉर्ड

आपको ये भी बता दें कि रोहित शर्मा ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 78 छक्के मारे थे, लेकिन अब हिटमैन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में छक्के मारने के मामले में धोनी से भी आगे निकल चुकी है। इस मामले में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही उनसे आगे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 91 छक्के ठोके हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड

Also Read: Live Score

इतना ही नहीं रोहित ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित भारत के लिए बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। तेंदुलकर ने भारत की कप्तानी करते हुए 4508 रन बनाए थे। अब विराट कोहली (12883), एमएस धोनी (11207), मोहम्मद अजहरुद्दीन (8095) और सौरव गांगुली (7643) ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें