IND vs ENG 5th Test: तीसरे दिन भारत का दबदबा, 374 के विशाल लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने 50 रन पर खोया क्रॉली को

Updated: Sun, Aug 03 2025 00:24 IST
Image Source: Google

IND vs ENG 5th Test, Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेल जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपने बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर अपना दबदबा बनाए रखा। इंग्लैंड को अंतिम पारी में 374 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में उन्होंने स्टंप्स तक 1 विकेट पर 50 रन बनाए। बैन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह भारत के नाम रहा। शनिवार को दिन की शुरुआत भारत ने 75/2 से की, जहां सुबह आकाश दीप(66 रन) और यशस्वी जायसवाल(118 रन) ने भारत को मज़बूती दी, वहीं दोपहर बाद रवींद्र जडेजा(53 रन) और वॉशिंगटन सुंदर(53 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। भारत ने दूसरी पारी 396 रन पर खत्म की और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य दिया।

इंग्लैंड के लिए भारत की इस पारी में जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 5 विकेट चटकाए। गस एटकिंसन को 3 और जेमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले।

इससे पहले शुक्रवार को दूसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड को भारत की पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।

तीसरे दिन के अंतिम सत्र में इंग्लैंड ने संयमित शुरुआत की। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने शानदार अंदर आती यॉर्कर पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया। इस विकेट से इंग्लैंड को शुरुआती झटका लग चुका है।

Also Read: LIVE Cricket Score

स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। बैन डकेट 34 रन पर नाबाद हैं और भारत की गेंदबाज़ी के सामने कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। अब इंग्लैंड को अंतिम दो दिन में जीत के लिए 324 रन की दरकार है, जबकि भारत को सिर्फ 9 विकेट की तलाश है। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, लेकिन फिलहाल भारत मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें