इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने मचाया कोहराम, कर ली 48 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Thu, Mar 07 2024 21:31 IST
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने मचाया कोहराम, कर ली 48 साल पुराने रिकॉर्ड की बरा (Image Source: Google)

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने धर्मशाला में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर एक विकेट खोकर 135 रन टांग दिए है। वो अभी इंग्लैंड के स्कोर से 83 रन पीछे है। इस मैच में इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को मिले। इसी के साथ भारतीय स्पिनरों ने 48 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह पिछले 48 वर्षों में यह पहली बार है, जब भारतीय स्पिनरों ने किसी टेस्ट पारी के पहले दिन ही सभी दस विकेट हासिल किये। 

इससे पहले 1976 में ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनरों ने सभी दस विकेट लिए थे। विशेष रूप से, भारतीय स्पिनरों ने आखिरी बार घरेलू टेस्ट के पहले दिन 1973 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट लिए थे। 5वें टेस्ट में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5 विकेट, अश्विन ने 4 विकेट और जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया। 

इस मैच में कुलदीप ने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। उन्होंने सबसे कम गेंदों में ये कारनामा किया इसी के साथ वो गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 79(108) रन जैक क्रॉली ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन और जो रुट ने 56 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। 

Also Read: Live Score

भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा 83 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 52 रन और शुभमन गिल 39 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। जायसवाल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 104 (124) रन की साझेदारी की। गिल और रोहित दूसरे विकेट के लिए 31* (56) रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट स्पिनर शोएब बशीर के खाते में गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें