इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में रोहित के पास इस मामलें में गंभीर को पछाड़ने का है सुनहरा मौका

Updated: Thu, Feb 29 2024 20:06 IST
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में रोहित के पास इस मामलें में गंभीर को पछाड़ने का है सुनहरा मौका (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके पास पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पछाड़ सकते है। रोहित के पास गौतम के टेस्ट रनों से आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा। 

रोहित को गौतम को पछाड़ने के लिए 120 रनों की जरुरत है। बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 41.96 के औसत की मदद से 4154 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक, एक दोहरा शतक और 22 अर्धशतक जड़े है। रोहित की बात की जाए तो टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 58 टेस्ट मैच में 44.83 की औसत से 4035 रन दर्ज है। रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक, एक दोहरा शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है। 

वहीं कप्तान रोहित ने रांची टेस्ट जीत के बाद उन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका देने की बात कही, जिनमें इस फॉर्मेट में खेलने और सफल होने की भूख है। उन्होंने कहा कि, "जिन लोगों को भूख है, हम उन्हीं लोगों को मौका देंगे। अगर भूख नहीं है तो उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं है।" इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच की बात की जाए तो केएल राहुल फिट नहीं है और ऐसे में वो बाहर हो गए है। वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। 

5वें टेस्ट के लिए भारत अपडेटेड स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें