IND vs ENG: कितने दिन में खत्म होगा दूसरा टेस्ट मैच? आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

Updated: Sat, Feb 13 2021 13:25 IST
Aakash Chopra (Image Source: Google)

IND vs ENG: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा क्रिकेट पर अपनी पैनी नजरें बनाए रहते हैं। फैंस आकाश चोपड़ा की बातों को सुनना भी काफी पसंद करते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले भविष्यवाणी की है। आकाश का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 4 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएगा। 

आकाश चोपड़ा ने कहा कि चैन्नई के मैदान पर मेहमानों को एक रैंक टर्नर पिच पर खेलना होगा जिसमें पहले दिन से ही गेंद टर्न होगी जिसके चलते टॉस की अहम भूमिका नहीं रह जाएगी। इएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान आकाश ने कहा, 'अभी जो हो रहा है, उसे देखते हुए 5 दिन का टेस्ट मैच, 3 दिन का टर्नअराउंड लेकिन इस बार मेहमानों को टर्नर पिच मिलेगी।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ' यदि आप टॉस जीतते हैं, तो निश्चित रूप से, एक फायदा है लेकिन यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है कि आप 2.5 दिनों तक बल्लेबाजी कर सकें। आप इस बार ऐसा नहीं कर पाएंगे। यह पिच उस प्रकृति की नहीं होगी। मुझे विश्वास है कि यह 3.5-4 दिन का टेस्ट मैच होगा। टॉस महत्वपूर्ण होगा लेकिन इसकी गिनती करना पिछले मैच की तुलना में काफी कठिन होगा।'

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 227 रनों से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को हारती है तो फिर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें