IND vs ENG: बेन स्टोक्स हुए चारों-खाने-चित, ऋषभ पंत ने 1 हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच
England vs India 1st ODI: लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में हो रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। 7 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम को टेस्ट टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स से ही सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं कि स्टोक्स आएंगे और उनके टीम की डूबती नैया को पार लगाएंगे। लेकिन, हुआ एकदम इसके उल्ट स्टोक्स आए और स्टोक्स गए।
बेन स्टोक्स भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जाल में फंसे थे। मोहम्मद शमी ने बैटर को छकाते हुए ऑफ के बाहर लेंथ बॉल फेंकी। बॉल हल्की सी सीम हुई जिसे बेन स्टोक्स डिफेंड करने के लिए जा रहे थे। बस यहीं पर बल्लेबाज से चूक हो गई। बल्लेबाज के बैट का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेट के पीछे हवा में चली गई।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनके हैं 0 हेटर्स, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल
अब यहां पर विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा गजब की फुर्ती देखने को मिली। विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने छलांग लगाते हुए सुपमैन के स्टाइल में एक हाथ से कैच लपक लिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रोहित शर्मा के इस फैसले को सही साबित किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने महज 27 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। अब तक जसप्रीत बुमरा ने 4 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया है।