IND vs ENG Dream11 Prediction, T20 WC 2024: रोहित शर्मा या जोस बटलर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Updated: Thu, Jun 27 2024 18:01 IST
IND vs ENG Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024

India vs England Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून (गुरुवार) को भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप हार्दिक पांड्या को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हार्दिक गज़ब की फॉर्म में हैं और आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही खूब सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। वो अब तक टूर्नामेंट में 116 रन और 8 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, हार्दिक के नाम टी20 फॉर्मेट 4757 रन और 171 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से 279 रन और 14 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। 

उपकप्तान के तौर पर आप जोस बटलर को चुन सकते हो। बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 191 रन ठोक हैं। वहीं भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में बटलर के नाम 18 इनिंग में 475 रन दर्ज हैं। वो टी20 फॉर्मेट में 8 सेंचुरी और 82 हाफ सेंचुरी ठोककर 11819 रन बना चुके हैं। ऐसे में उन पर भरोसा किया जा सकता है।

ये भी जान लीजिए कि आप इस मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा या क्रिस जॉर्डन पर भी दांव खेल सकते हैं। विराट कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फॉर्म में नहीं दिखे हैं, लेकिन वो अपने दिन पर किसी भी मुकाबले को पलटने का दम रखते हैं। विराट ने टी20 फॉर्मेंट में 12801 रन ठोके हैं। वहीं बात करें अगर रोहित शर्मा की तो वो गज़ब की फॉर्म में हैं। हिटमैन टूर्नामेंट में इंडियन टीम के लिए सबसे ज्यादा 191 रन ठोक चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 11764 रन दर्ज हैं। वहीं बात करें अगर क्रिस जॉर्डन की तो उन्होंने टी20 फॉर्मेट में इंडिया के खिलाफ 15 मैचों में 21 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर उनके नाम 377 विकेट दर्ज हैं।

IND vs ENG: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - गुरुवार, 27 जून 2024
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

IND vs ENG Pitch Report

ये मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक कुल 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं, वहीं 14 मैच रन चेज करते हुए जीते गए हैं। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 127 रन है, लेकिन ये जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यहां एक अच्छा बैटिंग पिच देखने को मिला है जिसमें बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए हैं। यहां टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 194 रन बना है।

IND vs ENG: Where to Watch?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी  क्रिकेट फैंस ये मैच देख पाएंगे।

IND vs ENG T20I Head to Head Record

कुल - 23
भारत - 12
इंग्लैंड - 11

IND vs ENG T20 World Cup Dream11 Team

विकेटकीपर - जोस बटलर (उपकप्तान), फिल साल्ट, ऋषभ पंत
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, विराट कोहली, हैरी ब्रूक
ऑलराउंडर - हार्दिक पांड्या (कप्तान) 
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, क्रिस जॉर्डन, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

India vs England Probable Playing XI

India Probable Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

England Probable Playing XI : फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

IND vs ENG Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024, Today Match IND vs ENG, IND vs ENG Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, IND vs ENG Pitch Report, Today  Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between India vs England

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें